HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देंगे AC हेलमेट, जानें इसकी कीमत और खासियत

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देंगे AC हेलमेट, जानें इसकी कीमत और खासियत

AC Helmets : जब भयंकर गर्मी में हम लोग अपने घरों से निकलने से कतराते हैं, तब ट्रैफिक पुलिस कर्मी (Traffic Police Personnel) सड़कों, चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे होते हैं। मौसम कितना भी विपरीत हो, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police Personnel) अपनी ड्यूटी पर तैनात होते हैं ताकि ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया जा सके।

By संतोष सिंह 
Updated Date

AC Helmets : जब भयंकर गर्मी में हम लोग अपने घरों से निकलने से कतराते हैं, तब ट्रैफिक पुलिस कर्मी (Traffic Police Personnel) सड़कों, चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे होते हैं। मौसम कितना भी विपरीत हो, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police Personnel) अपनी ड्यूटी पर तैनात होते हैं ताकि ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया जा सके। अगर ये ट्रैफिक को नियंत्रित न करें तो शहरों में भारी जाम लग जाए और ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़े।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

हमारी यात्रा सुगम हो इसके लिए पूरा दिन भीषण गर्मी में खड़े रहते हैं। इस कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic Police Personnel)  को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को AC हेलमेट (AC Helmets) बांटे। ये हेलमेट ट्रैफिक पुलिस कर्मियों (Traffic Police Personnel) को ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी से राहत देंगे। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें AC हेलमेट की खासियत?

जानकारी के मुताबिक ये AC हेलमेट (AC Helmets) इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ये भीषण गर्मी से ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तेज धूप और गर्मी से सुरक्षा प्रदान करें। ये हेलमेट कूलिंग सिस्टम से लैस है, जो पुलिसकर्मियों को हीटवेव से बचाएगा। इसकी मदद से वे दिन में भयंकर गर्मी के देर तक काम कर पाएंगे और उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे गर्मी में पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

सबसे पहले कहां शुरू हुए थे हेलमेट

पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा

जानकारी के मुताबिक पहले ये AC हेलमेट (AC Helmets) पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर शुरू किए गए थे। सबसे पहले इन हेमलेट्स को कानपुर पुलिस कमिश्‍नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाने के दिया गया था। फिर बाद में इन्हें लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया गया। इन हेलमेट्स को हैदराबाद की एक कंपनी ने बनाया है। एक हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार रुपये बताई जा रही है। ये हेलमेट इन-बिल्ड बैटरी के साथ आते हैं, जो एक बार चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक चल सकती है। हेलमेट में एक मोटर और सिर के पास एक पंखा भी लगा हुआ है। साथ ही आंखों के पास एक ट्रांसपेरेंट कवर भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...