1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ACP Son Murder : दिल्ली में एसीपी के बेटे की हत्या कर नहर में फेंकी लाश,पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

ACP Son Murder : दिल्ली में एसीपी के बेटे की हत्या कर नहर में फेंकी लाश,पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एसीपी (ACP) के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच शुरू कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एसीपी (ACP) के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच शुरू कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है।

पढ़ें :- Breaking News-तिहाड़ जेल में दो कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एसीपी यशपाल सिंह (ACP Yashpal Singh) के 24 साल बेटे लक्ष्य की हत्या का मामला सामने आया है। लक्ष्य 22 जनवरी को दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में हरियाणा के रोहतक गया था। उसके बाद से वह गायब था। पिता ने 24 जनवरी को समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच शुरू की। साथ ही हत्या के शक में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। फिलहाल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान लक्ष्य चौहान (Lakshya Chauhan) के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। लक्ष्य की मौत के बाद से ही पूरे परिवार में मातम पसर गया है। लक्ष्य चौहान (Lakshya Chauhan) अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में रोहतक गया था। शादी में जाने के लिए घर से निकला। लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा। अभी तक लाश भी पुलिस को बरामद नहीं हुई है। आखिर लक्ष्य को क्यों मारा और मारने की वजह क्या थी? अभी पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...