टीवी अभिनेता एजाज खान (Actor Ajaz Khan) ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) लड़ा। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (Nagina MP Chandrashekhar Azad's party is Azad Samaj Party (Kanshi Ram) के टिकट पर उन्होंने नामांकन किया था।
मुंबई। टीवी अभिनेता एजाज खान (Actor Ajaz Khan) ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) लड़ा। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (Nagina MP Chandrashekhar Azad’s party is Azad Samaj Party (Kanshi Ram) के टिकट पर उन्होंने नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान अब तक एजाज महज 146 वोट ही हासिल कर पाए हैं। वहीं, नोटा को तकरीबन 500 वोट मिल चुके हैं।
एजाज खान को लगा तगड़ा झटका
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) नीत गठबंधन महायुति रुझानों में पार्टी ने गठबंधन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इस बीच महाराष्ट्र की एक सीट पर चर्चा जोरों पर है। यह सीट कोई और नहीं बल्कि वर्सोवा है। खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज वोट हासिल करने में पूरी तरह असफल नजर आए हैं। वहीं, दसवें राउंड के बाद हारूण 32,499 वोट पाकर भाजपा (BJP) की भारती से 6,856 वोटों से आगे चल रहे हैं। भारती को 25,643 वोट हासिल हुए हैं।
नहीं काम आए 5.6 मिलियन फॉलोअर्स
5.6 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाले अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) चुनाव में बुरी तरह हारते नजर आ रहे हैं। जानकारी हो कि इस सीट से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीट को परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां से अभिनेता ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वोट लड़ा और बुरी तरह पस्त हुए हैं।
विवादों से है एजाज खान का गहरा नाता
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान को ‘दीया और बाती हम’ के साथ-साथ ‘करम अपना अपना’ जैसे लोकप्रिय शो में देखा जा चुका है। वह ‘रक्त चरित्र’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं, एजाज की बात करें तो उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है। एजाज खान (Ajaz Khan) ड्रग्स रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं। ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा ले चुके एजाज खान (Ajaz Khan) शो में रहते हुए भी विवादों से चर्चा में रहते थे।