HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Adani Group Shares : गौतम अडानी की 20 दिन में डूबी 75 फीसदी रकम, अब अरबपतियों की सूची में फिसलकर पहुंचे 24 वें पायदान पर

Adani Group Shares : गौतम अडानी की 20 दिन में डूबी 75 फीसदी रकम, अब अरबपतियों की सूची में फिसलकर पहुंचे 24 वें पायदान पर

अमेरिका की एक इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म जिसने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) को लगातार झटके पर झटका दे रहा है। हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसे अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) अब अरबपतियों की सूची में फिसलकर 24 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अडानी की नेटवर्थ 52.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । अमेरिका की एक इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म जिसने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) को लगातार झटके पर झटका दे रहा है। हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसे अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) अब अरबपतियों की सूची में फिसलकर 24 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अडानी की नेटवर्थ 52.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने वीडियो शेयर मोदी सरकार को घेरा, लिखा-यह एक ख़ास और पुराना रिश्ता है

अडानी ग्रुप (Adani Group) की चार कंपनियों के निवेशकों की ऐसी हालत है कि काटो तो खून नहीं। इन शेयरों में लंबे समय से फ्री फॉल देखने को मिल रहा है। रोज लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग रहे हैं। खरीदार नहीं होने से निवेशक शेयर बेच भी नहीं पा रहे हैं। गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए निवेशकों के हितों की रक्षा करना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है। हर नए सेशन के साथ इन कंपनियों का मार्केट कैप घट रहा है और इसके साथ ही निवशकों की पूंजी भी खत्म हो रही है।

बुधवार को भी अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। ये शेयर अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी पावर (Adani Power) हैं। इन सभी में 5 फीसदी का लोअर सर्किट (Lower Circuit) लगा है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों की कीमत कितनी घट चुकी है।

अडानी पावर का शेयर आधा हुआ

पढ़ें :- Adani Bribery Case : अडानी मामले में भारत सरकार ने झाड़ा पल्ला,कहा-हमसे कोई लेना-देना नहीं

अडानी पावर (Adani Power)  के शेयर में लोअर सर्किट हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह शेयर घटते-घटते बुधवार को 140.90 रुपये पर आ गया है। 24 जनवरी 2023 को इस शेयर का भाव करीब 275 रुपये था। यह वही दिन था जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप (Adani Group)पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से ही इस शेयर में लोअर सर्किट लगने शुरू हो गए। इस तरह सिर्फ 20 दिन में ही इस शेयर की कीमत आधी रह गयी है। यह शेयर गिरते-गिरते कितना गिरेगा, कुछ कहना मुश्किल है।

अडानी ट्रांसमिशन में भारी गिरावट

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर को भी लंबे समय से खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपये के करीब था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई। अब इस शेयर की कीमत 1017 रुपये पर आ गई है। इस शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं।

अडानी ग्रीन में एक तिहाई रकम डूबी

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। यह शेयर आज 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 620.75 रुपये रह गया है। 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत 1900 रुपये के करीब थी। इसके बाद से इसमें गिरावट जारी है। गिरते- गिरते यह शेयर 620 रुपये पर आ गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

चौथाई रह गया अडानी टोटल

अडानी टोटल के शेयर में भी लोअर सर्किट हटने का नाम नहीं ले रहा है। 25 जनवरी को यह शेयर 3,900 रुपये के करीब था। इसके बाद से इस शेयर में जबरदस्त गिरावट आई है। गिरता-गिरता यह शेयर 1078 रुपये तक आ गया है। इस तरह इस शेयर की कीमत 20 दिन में 75% तक घट गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...