1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Adani Power Deal Cancel : गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, अडानी पावर की सबसे बड़ी डील हाथ से फिसली

Adani Power Deal Cancel : गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, अडानी पावर की सबसे बड़ी डील हाथ से फिसली

Adani Power Deal Cancel : हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) और उसके अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) को डीबी पावर डील (DB Power Deal) से कुछ आस थी, लेकिन अब वो भी अधूरी रह गई। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) ने डीबी पावर (DB Power) को खरीदने के लिए एक बड़ी डील की थी। इस डील को सीसीआई (CCI) से मंजूरी भी मिल गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Adani Power Deal Cancel : हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) और उसके अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) को डीबी पावर डील (DB Power Deal) से कुछ आस थी, लेकिन अब वो भी अधूरी रह गई। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) ने डीबी पावर (DB Power) को खरीदने के लिए एक बड़ी डील की थी। इस डील को सीसीआई (CCI) से मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि अब यह डील अडानी पावर (Adani Power)  के हाथ से निकल गई है। फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समझौता ज्ञापन (MOU) के तहत लंबी अवधि की तारीख समाप्त हो गई है। इस डील को चार बार बढ़ाया गया था, लेकिन पूरी नहीं हो सकी।

पढ़ें :- Hindenburg Case : अदाणी मामले की जांच के लिए और समय नहीं मांगेगा सेबी, सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

चार बार बढ़ी समय सीमा तभी नहीं हो सकी डील

अडानी पावर ने Adani Power’s deal to acquire DB Power canceled की एक योजना बनाई थी। हालांकि समय सीमा के अंदर लेनदेन पूरा नहीं हो पाने के कारण डील कैंसिल हो गई है। अडानी पावर ने डीबी पावर को अधिग्रहण के लिए 18 अगस्त 2022 को एक सझौता किया था,जिसके मुताबिक एमओयू (MOU)  की शुरुआती अवधि 31 अक्टूबर, 2022 तक थी। हालांकि, 31 अक्टूबर को इस समयसीमा को कंपनियों ने बदलकर 30 नवंबर कर दिया था। उसके बाद इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर और बाद में 15 जनवरी और फिर 15 फरवरी कर दी गई। हालांकि इतनी समय सीमा बढ़ने के बाद भी यह अधिग्रहण पूरा नहीं हो सकता है।

अडानी पावर इस अधिग्रहण के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में ताप विद्युत क्षेत्र में संचालन का करना चाहता था विस्तार

अडानी पावर (Adani Power) इस अधिग्रहण के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में ताप विद्युत क्षेत्र में अपनी पेशकश और संचालन का विस्तार करना चाहता था। एसबी एनर्जी इंडिया (SB Energy India) के अधिग्रहण के बाद यह सौदा ऊर्जा क्षेत्र में अडानी का दूसरा सबसे बड़ा एम एंड ए था। वर्तमान में अडानी पावर की कुल स्थापित क्षमता 13.6 गीगावाट है। कंपनी के सात राज्यों में 7 थर्मल प्लांट लगे हैं। इसके अलावा 40 मेगावाट का एक सोलर प्लांट भी है। अगर डीबी पावर (DB Power)  के साथ यह डील पूरी हो जाती है तो उसको ताप विद्युत क्षेत्र में काफी फायदा मिलता।

पढ़ें :- Hindenburg का जिन्न गौतम अडानी का आसानी से नहीं छोड़ने वाला है पीछा, अब फिर अड़ाई टांग

डीबी पावर दो थर्मल प्लांट का है मालिक

डीबी पावर  कंपनी थर्मल पावर जनरेटिंग ऑपरेशंस (DB Power Company Thermal Power Generating Operations) की स्थापना, संचालन और रखरखाव के कारोबार में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 600 मेगावाट के दो थर्मल पावर प्लांट लाग हुआ है। यही कंपनी इन पावर प्लांट का संचालन करती है। डिलिजेंट पावर प्राइवेट लिमिटेड डीबी पावर (DB Power)   की होल्डिंग कंपनी है और यह दैनिक भास्कर समूह की कंपनी है।

अडानी पावर और डीबी पावर पर इतना है कर्ज

30 सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक अडानी पावर (Adani Power)  पर कुल 36,031 करोड़ रुपये का कर्ज है। जबकि डीबी पावर(DB Power) 5,500 करोड़ रुपए का कर्ज है। समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से एक, अडानी पावर ने बुधवार को बंद होने तक अपने शेयरों में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखी।

दोनों कंपनी के बीच यह सौदे का उद्यम मूल्य 7,017 करोड़ रुपये था। सौदा पूरा होने के बाद अदानी पावर (Adani Power)  को डीपीपीएल की कुल जारी सब्स्क्राइब्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी और वरीयता शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत रखना था।

पढ़ें :- Adani-Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में आया नया मोड़, इस मामले में अब ED की एंट्री

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के समूह को लगा  दूसरा झटका

हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report)  के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group)  को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले समूह में अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का सफल बोली प्राप्त 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) वापस ले लिया था। तब गौतम अडानी ने कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बाजार की अस्थिरता को देखते हुए एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से गलत है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...