1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan : तालिबान-पाकिस्तान में खूनी झड़प, डूरंड रेखा के पास चली गोलियां

Afghanistan : तालिबान-पाकिस्तान में खूनी झड़प, डूरंड रेखा के पास चली गोलियां

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का तालिबान ने मुहतोड़ जबाब दिया है। पाकिस्तान की सेना को सबक सिखाते हुए तालिबान लड़ाकों ने  जमकर गोलीबारी की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Afghanistan :  पाकिस्तान की नापाक हरकतों का तालिबान ने मुहतोड़ जबाब दिया है। पाकिस्तान की सेना को सबक सिखाते हुए तालिबान लड़ाकों ने  जमकर गोलीबारी की। खबरों के अनुसार,पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार सुबह एक बार फिर से तनाव भडक़ गया, जब तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर जबरदस्त खूनी झड़प हुई। यह झड़प हेलमंद प्रांत के बहरामचा इलाके में डूरंड रेखा के पास हुई है, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे की सीमा से सटा हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बॉर्डर पर नई चौकियां बनाने से विवाद खड़ा हुआ है। खबर है कि अफगानिस्तान की सेना पाकिस्तानी सीमा में घुस आई है और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह शुरू हुई गोलीबारी कुछ समय बाद थम गई थी, लेकिन दोपहर के बाद हालात फिर बिगड़ गए।

पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में

खबर के अनुसार दोपहर 4:30 बजे के बाद झड़पें दोबारा शुरू हो गईं, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गई। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है। पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान टैंक तैनात किए और अफगान सीमा पर बनीं चौकियों को भारी तोपखाने से निशाना बनाया गया।

दरअसल, अफगान तालिबान समर्थक-टीटीपी पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है। पाकिस्तानी की खिल्ली किसी देश की सेना नहीं बल्कि तहरीक-ए-तालिबान नाम का आतंकी संगठन उड़ाता है।

 

 

पढ़ें :- US Army Air Strike In Syria :  सीरिया पर अमेरिका का बड़ा हमला,आतंकी ठिकानों पर बमबारी में कई लड़ाके ढेर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...