HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले,कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर का ग्रोथ

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले,कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर का ग्रोथ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जीत के बाद अमेरिका का बाजार (American Stock Market) जमकर झूम रहा है। बाजार में तेजी का जबरदस्त फायदा एलन मस्क Elon Musk को भी हुआ है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाले टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क (Tesla and X CEO Elon Musk) की बल्ले-बल्ले हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जीत के बाद अमेरिका का बाजार (American Stock Market) जमकर झूम रहा है। बाजार में तेजी का जबरदस्त फायदा एलन मस्क Elon Musk को भी हुआ है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाले टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क (Tesla and X CEO Elon Musk) की बल्ले-बल्ले हो गई है। उनकी कमाई केवल सात दिन में ही ट्रंप की कुल संपत्ति से करीब 10 गुना अधिक हो गई है। बता दें कि ट्रंप की जीत से पहले मस्क की कुल संपत्ति 262 अरब डॉलर यानी 22.11 लाख करोड़ रुपये थी, जो मंगलवार को बढ़कर 313.6 अरब डॉलर यानी 26.46 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं ट्रंप की संपत्ति करीब 5.6 अरब डॉलर यानी 47.26 हजार करोड़ है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आए थे। चुनाव नतीजों के बाद से बाजार में काफी तेजी देखी जा रही है।

पढ़ें :- Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- 'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर'

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real-Time Billionaires Index) के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति 313.6 अरब डॉलर हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ट ट्रंप (Donald Trump)  की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार (American stock market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। जिसका फायदा मस्क को भी मिला। ट्रंप की जीत के बाद मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला के स्टॉक्स में जोरदार उछाल आया है। टेस्ला के स्टॉक में 39 प्रतिशत और कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर यानी 84.39 लाख करोड़ का ग्रोथ हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election)  में एलन मस्क (Elon Musk) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  का जमकर साथ दिया था। वे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  के प्रचार में भी कई जगह उनके साथ नजर आए। मस्क ने ट्रंप के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स का जमकर इस्तेमाल किया। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए स्विंग स्टेट ऑपरेशन को फंड किया, जिनका झुकाव दक्षिण पंथ की तरफ था। मीडिया रिपोर्ट का दावा है, उन्होंने ट्रंप की जीत में जो निवेश किया, अब वह उसका भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं। ट्रंप की जीत के बाद मस्क को केवल सात दिनों में ही जबरदस्त फायदा हुआ है।

 

पढ़ें :- Dollar vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, दो पैसे की गिरावट के साथ 84.39 प्रति डॉलर पर हुआ बंद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...