नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का लालू परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक उनकी गाड़ी के आगे आ गए और नारेबाजी किए।
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का लालू परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक उनकी गाड़ी के आगे आ गए और नारेबाजी किए। काफी मशक्कत के बाद तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। तेजस्वी नौकरी के बदले जमीन घोटला मामले में ईडी के सवालों का जवाब देंगे। कहा जा रहा है ईडी की टीम ने 60 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार की है।
बता दें कि, इससे एक दिन पहले ही लालू यादव पटना स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होना पड़ा था। सोमवार को भी राजद समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए थे और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे थे। राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि लालू यादव बीमार हैं। उन्हें जान बूझकर परेशान करने की कोशिश हो रही है। पूरे 10 घंटे तक बाहर यह डर कायम था कि कहीं उन्हें गिरफ्तार तो नहीं कर लिया जाएगा।