1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से विपक्ष के 45 सांसद निलंबित, अब तक 92 सांसद हुए सस्पेंड

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से विपक्ष के 45 सांसद निलंबित, अब तक 92 सांसद हुए सस्पेंड

लोकसभा के 33 सांसदों के निलंबन के बाद अब राज्यसभा से विपक्ष के सांसदों पर कार्रवाई की गई है। राज्यसभा से विपक्ष के 34 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में आज दोनों सदनों से 67 सांसदों को सस्पेंड किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा के 33 सांसदों के निलंबन के बाद अब राज्यसभा से विपक्ष के सांसदों पर कार्रवाई की गई है। राज्यसभा से विपक्ष के 45 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में आज दोनों सदनों से 78 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। वहीं, शीतकालीन सत्र में सस्पेंड किए गए सांसदों की संख्य अब 92 पहुंच गयी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी चुनाव , ममता बनर्जी आज करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

राज्यसभा से सस्पेंड किए गए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याग्निक, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, रामगोपाल योदव समेत अन्य शामिल हैं।

बता दें कि, संसद की सुरक्षा में चूक के बाद से विपक्षी दलों की तरफ से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा था। सांसदों की तरफ से लगातार संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर सवाल पूछा जा रहा था, जिसको लेकर संसद में हंगामा भी खूब हुआ। वहीं, अब इस मामले में 92 सांसदों पर निलंबित कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...