सैफ अली खान पर चाकू से हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी जान से मारने की धमकी मिली है। माना जा रहा है कि कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।
सैफ अली खान पर चाकू से हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी जान से मारने की धमकी मिली है। माना जा रहा है कि कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। कपिल के अलावा सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ‘विष्णु’ नाम के शख्स का ईमेल आया है, जिसने यह भी दावा किया है कि वह सभी सितारों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। ईमेल में कपिल शर्मा Kapil Sharma से जुड़े लोगों, उनके रिश्तेदारों, आस-पास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ईमेल किसने भेजे हैं। इस पर अभी तक कपिल शर्मा Kapil Sharma की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Saif ali khan News: डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार सैफ अली खान कैमरे में हुए कैद, नवाबी अंदाज में आये नजर
सितारों ने दर्ज कराई शिकायत हालांकि, एक्टर राजपाल यादव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। उनकी शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी जब धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की| बताया जा रहा है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है. इतना ही नहीं धमकी भरे ईमेल में ये भी लिखा है कि सभी को 8 घंटे के अंतराल पर जवाब देना है. ईमेल में लिखा है कि आपकी हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. ये जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामला आपके संज्ञान में लाएं.
View this post on Instagram
ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. ईमेल में सभी सितारों से ये भी कहा गया है कि वो इस मैसेज को गंभीरता से लें और इसे सीक्रेट रखें. अगर सितारे ऐसा नहीं करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं जिसका असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ सकता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सितारों को धमकी मिली हो. इससे पहले पिछले साल सलमान खान को भी कई बार धमकियां मिली थीं|