1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agra News:पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान Indian Air Force के अधिकारी की दर्दनाक मौत, समय से पैराशूट न खुलने की वजह से हुआ हादसा

Agra News:पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान Indian Air Force के अधिकारी की दर्दनाक मौत, समय से पैराशूट न खुलने की वजह से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां इंडियन एयरफोर्स के एक वारंट अधिकारी मंजूनाथ की पैराशूट समय से न खुलने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विंग कमांडर रोहित दहिया के नेतृत्व में कुल 12 प्रशिक्षु जवानों ने सुबह साढ़े आठ बजे इंडियन एयरफोर्स के एक विमान से छलांग लगाई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां इंडियन एयरफोर्स ( Indian Air Force ) के एक वारंट अधिकारी मंजूनाथ (Warrant Officer Manjunath) की पैराशूट समय से न खुलने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विंग कमांडर रोहित दहिया के नेतृत्व में कुल 12 प्रशिक्षु जवानों ने सुबह साढ़े आठ बजे इंडियन एयरफोर्स के एक विमान से छलांग लगाई।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

इनमें से 11 जवान सुरक्षित उतर गए,लेकिन वारंट अधिकारी मंजूनाथ (Warrant Officer Manjunath) का पैराशूट नहीं खुल पाया, जिससे वह सीधा गेहूं के खेत में गिर गए। घटना के तुरंत बाद वायुसेना के अन्य जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल मंजूनाथ को आगरा एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारंट अधिकारी मंजूनाथ (Warrant Officer Manjunath) कर्नाटक के रहने वाले थे और आगरा एयरफोर्स बेस में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन पर वायुसेना के अधिकारियों और सहकर्मियों ने दुख जताया है।

मलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने पुष्टि की कि घटना की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें पंचनामा और पोस्टमार्टम शामिल है। अब आगे की जांच के लिए वायुसेना और पुलिस अधिकारी मिलकर काम कर रहे है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...