1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pahalgam Terror Attack को लेकर विवादित बयान देने वाले AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में किया गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack को लेकर विवादित बयान देने वाले AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में किया गिरफ्तार

Aminul Islam Arrest : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। इस हमले में देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद असम पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी असम डीजीपी हरमीत सिंह (Assam DGP Harmeet Singh) ने दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Aminul Islam Arrest : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। इस हमले में देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद असम पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी असम डीजीपी हरमीत सिंह (Assam DGP Harmeet Singh) ने दी है।

पढ़ें :- VIDEO-प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोली- ‘जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’

असम के DGP हरमीत सिंह ने कहा कि असम पुलिस ने पहलगाम में हुए कायरना हमले पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें नागांव पुलिस स्टेशन ले गई है।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम के जरिए सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसी आधार पर नागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, कि असम उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा जो पहलगाम में हुए भयावह, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की हिम्मत करते हैं। यह स्पष्ट रूप से जान लें: जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं – वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं।

पढ़ें :- VIDEO-अखिलेश ने शेर सुनाकर भाजपा को घेरा, 'एक दो जख्म नहीं पूरा बदन ज़ख्मों से सराबोर है, अब तो जख्म बेचारे भी परेशान हैं'

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि असम में रह रहे कुछ लोग पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी क्यों न हो। अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम हमला को राजनीतिक नाटक बताते हुए कहा था कि लोगों की हत्या धर्म के आधार पर नहीं की गई। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में लगभग 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले हमले को “भाजपा द्वारा रची गई” साजिश करार देते हुए भड़काऊ टिप्पणी ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने और प्रतिकूल स्थिति पैदा करने की क्षमता के कारण एक्स पर व्यापक आक्रोश पैदा किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...