HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश, बोले- सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटाले कर संविधान से खिलवाड़ करेंगी तो बेलगाम सरकार पर जन-आंदोलन ही लगाते हैं लगाम

अखिलेश, बोले- सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटाले कर संविधान से खिलवाड़ करेंगी तो बेलगाम सरकार पर जन-आंदोलन ही लगाते हैं लगाम

दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) , समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) , आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) का समर्थन है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एक दिवसीय भारत बंद बुलाया है। दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) , समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) , आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) का समर्थन है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

पढ़ें :- सपा के साथ 1993 व 2019 में हुए गठबंधन को निभाने का बसपा ने किया भरपूर प्रयास : मायावती

सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

उधर, प्रशासन इस बंद को लेकर काफी चौकसी बरत रहा है और संवेदनशील जिलों मे अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कई जगह जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी तरह की हिंसा ना हो और ये प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण नीतियों के लाभों से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर ‘क्रीमी लेयर’ को परिभाषित करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो वास्तव में जरूरतमंद हैं वे लाभ उठा सकें बजाय उन लोगों के जो पहले ही प्रगति कर चुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...