HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने BJP के गलत आरोपों का जवाब देकर BSP प्रमुख के ईमानदारी की सच्चाई को माना, पार्टी आभारी है : मायावती

अखिलेश यादव ने BJP के गलत आरोपों का जवाब देकर BSP प्रमुख के ईमानदारी की सच्चाई को माना, पार्टी आभारी है : मायावती

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाजपा विधायक (BJP MLA) द्वारा यूपी की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती (BSP chief Mayawati)  पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) ने एक निजी चैनल के लाइव शो के दौरान विवादित टिप्पणी की है। इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाजपा विधायक (BJP MLA) द्वारा यूपी की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।

पढ़ें :- भाजपा लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरा, वह प्रत्येक स्तर पर करती है सत्ता का दुरूपयोग : अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक (BJP MLA) को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बीएसपी प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख (BSP Chief) के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण।

पढ़ें :- Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में ढह गई ​बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है, तो बीएसपी उपचुनावों में ज़मानत जब्त करा कर जरूर देंग़ी

जबकि भाजपा को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमाग़ी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षडयन्त्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा। यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...