HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Akhnoor Terrorists Attack : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीन दहशतगर्दों को किया ढेर

Akhnoor Terrorists Attack : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीन दहशतगर्दों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) में आतंकियों ने सोमवार को सेना के वाहन को निशाना बनाया है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) में आतंकियों ने सोमवार को सेना के वाहन को निशाना बनाया है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, एक दिन पहले सेना पर किया था हमला

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यहां बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुबह सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी। हालांकि, हमले में किसी के अभी तक घायल होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी पहले मंदिर में घुस गए थे और एक मूर्ति को खंडित कर दिया। लेकिन वहां मौजूद लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया। वहां से भागते वक्त आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी।

जम्मू एसएसपी (Jammu SSP) ने कहा कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादी जम्मू जिले के अखनूर के अस्सान मंदिर के पास देखे गए। उन्होंने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एलओसी (LOC) पर पलांवाला सेक्टर के सीमावर्ती गांव बटल में स्थित शिव आसन मंदिर में सुबह सवा सात बजे के करीब तीन आंतकवादियों को देखा गया। जो सेना की वर्दी में थे। तीनों हथियारों से लैस थे। आंतकवादियों ने मंदिर में ट्यूशन पढ़ने आए तीन छात्रों को बंदी बना लिया। लेकिन कुछ देर बाद उन्हे छोड़ दिया। तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे मास्टर मनोज कुमार ने भी देखा। उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। मैने आंतकवादियों को देख लिया मैं वापस हो गया।

पढ़ें :- राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के एक संवेदनशील क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, फायरिंग स्थल से सेना की एक यूनिट की लोकेशन मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...