1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Alaska Airlines Boeing : अलास्का एयरलाइंस के बोइंग विमान का दरवाजा टूटकर हवा में उड़ा , आपात लैंडिंग कराई गई

Alaska Airlines Boeing : अलास्का एयरलाइंस के बोइंग विमान का दरवाजा टूटकर हवा में उड़ा , आपात लैंडिंग कराई गई

अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान (Alaska Airlines Boeing) की उस आपात लैंडिंग कराई गई जब जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में ही उड़ गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Alaska Airlines Boeing : अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान (Alaska Airlines Boeing) की उस आपात लैंडिंग कराई गई जब जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में ही उड़ गया। पोर्टलैंड से ओंटारियो जा रहे बोइंग के 737-9 मैक्स विमान में सेंटर-केबिन निकास द्वार विमान से पूरी तरह से अलग हो गया था। विमान 171 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

जब हादसा हुआ, उस वक्त विमान 16,325 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इस विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 4:52 बजे पोर्टलैंड से उड़ान भरी थी और हादसे के बाद 5:30 बजे आपातकालीन लैंडिंग की। अलास्का एयरलाइंस की गिनती अमेरिका की दिग्गज एयरलाइंस में होती है। इसकी स्थापना 1932 में मेग्जी एयरवेज के नाम से हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...