1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Alexey Navalny Death : परिवार को सौंपा गया एलेक्सी नवलनी का शव , जेल में हुई थी हफ्ते पहले मौत

Alexey Navalny Death : परिवार को सौंपा गया एलेक्सी नवलनी का शव , जेल में हुई थी हफ्ते पहले मौत

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की बीते सप्ताह जेल में हुई मौत के बाद उनके के शव को परिवार को सौंपा गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Alexey Navalny Death : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की बीते सप्ताह जेल में हुई मौत के बाद उनके के शव को परिवार को सौंपा गया है। खबरों के अनुसार, रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का शव उनकी मां ल्यूडमिला नवलनाया को सौंप दिया गया है। नवलनी की बीते सप्ताह आर्किट की पोलर वोल्फ जेल में मौत हो गई थी। एलेक्सी को पुतिन का कट्टर आलोचक माना जाता था।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

खबरों के अनुसार, इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि उनके शव का गुप्त जगह पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। एलेक्सी की मौत के बाद दुनियाभर से उनके शव को उनके परिवार को सौंपे जाने की लगातार मांग की जा रही थी।

पूरे देश में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन
नवलनी की स्पोक्सपर्सन किरा यर्मिश ने कहा कि अब विपक्षी नेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यर्मिश ने आगे कहा कि यह देखना होगा कि रूसी प्रशासन इसमें न कोई अडंगा लगाए। विरोधी नेता की मौत को लेकर पूरे देश में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। उनके समर्थकों ने जगह-जगह पर अपने नेता की याद में रैलियां और शोक सभाओं का आयोजन किया था।

रूसी जेल सेवा ने दावा किया कि टहलने के बाद नवलनी बीमार पड़ गए और तेजी से बेहोश हो गए। नवलनी के परिवार ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर मौत का कारण छुपाने और बड़े अंतिम संस्कार समारोहों को रोकने के लिए शव को रोकने का आरोप लगाया, क्रेमलिन ने इस आरोप से इनकार किया है।

पढ़ें :- South African Hindu Temple :  दक्षिण अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर , मलबे में दबे कई लोग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...