1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Aloo lachha Namkeen: नवरात्रि में नौ दिनों का रखा है व्रत तो चाय के साथ खाने के लिए बनाएं फलाहरी आलू लच्छा नमकीन

Aloo lachha Namkeen: नवरात्रि में नौ दिनों का रखा है व्रत तो चाय के साथ खाने के लिए बनाएं फलाहरी आलू लच्छा नमकीन

आज 05 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन है। आज मां दुर्गा के आठवें स्वरुप मां गौरी की पूजा अर्चना और व्रत आदि किया जाता है। कई लोग पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा व्रत आदि करते हैं। ऐसे में चाय के साथ फलाहरी खाने के लिए रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे चाय के साथ खा सकते है। तो चलिए जानते है रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Aloo lachha Namkeen:  आज 05 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन है। आज मां दुर्गा के आठवें स्वरुप मां गौरी की पूजा अर्चना और व्रत आदि किया जाता है। कई लोग पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा व्रत आदि करते हैं। ऐसे में चाय के साथ फलाहरी खाने के लिए रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे चाय के साथ खा सकते है। तो चलिए जानते है रेसिपी।

पढ़ें :- भारत सरकार की दखल के बाद गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी! 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त

फलाहारी आलू लच्छा नमकीन बनाने के लिए सामग्री:

3-4 बड़े आलू

1 छोटा चम्मच सेंधा नमक

1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!

1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

1 बड़ा चम्मच मूंगफली (भुनी हुई)

तलने के लिए घी या मूंगफली का तेल

1 बड़ा चम्मच करी पत्ते (ऐच्छिक)

फलाहारी आलू लच्छा नमकीन बनाने का तरीका

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते

1-आलू को छीलकर ठंडे पानी में डाल दें।
2-अब कद्दूकस की मदद से आलू को लच्छा (पतले स्ट्रिप्स) में काट लें।
3-इन लच्छों को 10-15 मिनट तक ठंडे पानी में भिगोकर रखें ताकि स्टार्च निकल जाए।
4-पानी निकालकर आलू को सूती कपड़े पर फैलाकर सुखा लें।
5-कढ़ाई में घी या मूंगफली का तेल गरम करें और आलू के लच्छों को कुरकुरा होने तक धीमी आंच पर तलें।
6-इन्हें टिशू पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल सोखने दें।
7-अब इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, मूंगफली और करी पत्ते डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
8-ठंडा होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें और व्रत में आनंद लें!
क्रिस्पी और चटपटी आलू लच्छा नमकीन तैयार!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...