HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : कोर्ट की सुनवाई के दौरान आरोपी ने महिला जज को पीटा , सजा सुनाने पर भड़क गया दोषी

America : कोर्ट की सुनवाई के दौरान आरोपी ने महिला जज को पीटा , सजा सुनाने पर भड़क गया दोषी

लास वेगास की अदालत में सुनवाई की प्रकिया उस समय हादसे में बदल गई जब आरोपी सजा सुनाने पर भड़क गया। आरोपी ने अचानक से टेबल से ऊपर से छलांग लगाते हुए महिला जज पर हमला बोल दिया और महिला जज को बुरी तरह पीटा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : लास वेगास की अदालत में सुनवाई की प्रकिया उस समय हादसे में बदल गई जब आरोपी सजा सुनाने पर भड़क गया। आरोपी ने अचानक से टेबल से ऊपर से छलांग लगाते हुए महिला जज पर हमला बोल दिया और महिला जज को बुरी तरह पीटा। इस हमले में महिला जज को बचाने की कोशिश में एक मार्शल घायल हो गया है।  फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। यह पूरी घटना कोर्ट में लगे कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। चौंकाने वाले वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति जो लास वेगास की अदालत में सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया में था, वह जज की बेंच पर चढ़ जाता है और उस पर हमला कर देता है।

पढ़ें :- पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, 4 कंपनियों को किया बैन

क्लार्क काउंटी जिला न्यायालय की न्यायाधीश मैरी के होल्थस ने सजा सुनाने के दौरान आरोपी डियोब्रा डेलोन रेड्डेन (30 वर्षीय)  ने अपशब्द कहे और उनकी ओर दौड़े तो उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की। वीडियो में दिखाया गया है कि वह बेंच के ऊपर से उड़ रहा है और जज को हिंसक तरीके से फर्श पर खींच रहा है। इसके बाद अदालत में अफरातफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने रेड्डन को न्यायाधीश से दूर खींचने का प्रयास किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...