यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों की आवाजाही पर अवरोध उत्पन्न कर रहे है। हूती विद्रोहियों द्वारा आए दिन मालवाहक जहाजों पर ड्रोन हमले की खबरें आती है।
Indian Ocean Mysterious Airbase : यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों की आवाजाही पर अवरोध उत्पन्न कर रहे है। हूती विद्रोहियों द्वारा आए दिन मालवाहक जहाजों पर ड्रोन हमले की खबरें आती है। जबकि इसके जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में बड़े पैमाने पर हूतियों पर एयरस्ट्राइक की है। खबरों के अनुसार,अब एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा लिए गए उपग्रह चित्रों के विश्लेषण से पता चलता है कि उस महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग के प्रवेश क्षेत्र में एक नई हवाई पट्टी बनाई जा रही है। इस रहस्यमयी हवाई पट्टी को लेकर किसी देश ने भी सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई दावा नहीं किया है कि अदन की खाड़ी के प्रवेश स्थल के पास हिंद महासागर क्षेत्र में अब्द अल-कुरी द्वीप पर कोई निर्माण कार्य हो रहा है। मगर इसका शक यमन पर ही जा रहा है।
बता दें कि यह हवाई पट्टी यमन के क्षेत्र में ही बनाई जा रही है। हालांकि, ‘एपी’ के उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि मजदूरों ने रनवे के पास धूल के ढेर लगाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संदर्भ में ‘आई लव यूएई’ की आकृति उकेरी है। गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के बीच अदन की खाड़ी और लाल सागर हूथियों और अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं के बीच युद्ध का मैदान बन गया है। गाजा में सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में हूतियों ने लगातार लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन से हमला करना जारी रखा है।