1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 की मौत, एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर

Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 की मौत, एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर

Amritsar Hooch Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वाले ज्यादातर लोग मजीठा ब्लॉक के भंगाली कलां, थारीवाल, सांघा और मरारी कलां इलाकों से थे। करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Amritsar Hooch Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वाले ज्यादातर लोग मजीठा ब्लॉक के भंगाली कलां, थारीवाल, सांघा और मरारी कलां इलाकों से थे। करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

पढ़ें :- Amritsar Liquor Case : जहरीली शराब पीने से अमृतसर में 14 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार, जहरीली से शराब से तबीयत बिगड़ने के बाद कई लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया और मृतकों की संख्या की पुष्टि की, जिसके बारे में अधिकारियों का दावा है कि यह संख्या बढ़ने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि पंजाब के अमृतसर के मजीठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में जहरीली शराब पीने से पंद्रह लोगों की मौत हो गई और लगभग 10 अन्य की हालत गंभीर है।

मजीठा के एसएचओ आबताब सिंह ने कहा, “हमें पता चला है कि सभी ने रविवार शाम को एक ही जगह से शराब खरीदी थी। उनमें से कुछ की सोमवार सुबह मौत हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किए बिना उनका अंतिम संस्कार कर दिया। कुछ लोगों ने इस तथ्य को छिपाया और कहा कि पीड़ितों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हमें सोमवार देर रात मौतों के बारे में जानकारी मिली।”

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह और साहिब सिंह को राजासांसी से गिरफ्तार किया गया है। सप्लायरों से शराब खरीदकर गांवों में बांटने वाले चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच दलों ने अवैध शराब की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों में भी जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पंजाब में जहरीली शराब से मौतों का यह पहला मामला नहीं हैं। पिछले साल 2024 में संगरूर में जहरीली शराब पीने से 24 लोगं की मौत हो गई थी। वहीं 2020 में तरन तारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में जहरीली शराब पीने से 130 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गई थी।

पढ़ें :- Tamil Nadu Poisonous Liquor: जहरीली शराब से तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 29 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा की तबीयत बिगड़ी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...