HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ईओ की डांट से खफा सफाई कर्मियों ने शुरू किया हड़ताल, कूड़ा लादे वाहनों से दफ्तर में सांस लेना मुहाल

ईओ की डांट से खफा सफाई कर्मियों ने शुरू किया हड़ताल, कूड़ा लादे वाहनों से दफ्तर में सांस लेना मुहाल

ईओ की डांट से खफा सफाई कर्मियों ने शुरू किया हड़ताल, कूड़ा लादे वाहनों से दफ्तर में सांस लेना मुहाल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: घुघली नगर में सोमवार को सफाईकर्मियों ने काम से हड़ताल कर दिया। अधिशासी अधिकारी की डांट से आहत सफाई कर्मियों ने कूड़ा लदे वाहनों को नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया। कूड़ा के दुर्गंध से दफ्तर में सांस लेना मुहाल हो गया। सफाई कर्मियों का कहना है कि नौ सूत्रीय मांगो को लेकर वह डीएम से भी मिल चुके हैं। पर, कोई समाधान नहीं हुआ। सफाई कर्मियों का कहना है कि मांग पर प्रभावी कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रहेगा। सफाई कर्मियों की हड़ताल के वजह से घुघली नगर पंचायत के वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। सफाई कर्मियों के मान मनौव्वल का प्रयास शुरू है लेकिन सफाई कर्मी अपनी मांग व ईओ के व्यवहार को लेकर सख्त नाराज दिख रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

घुघली नगर में सफाई के बाद सोमवार को सभी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए। घुघली नगर से कूड़ा उठाने के बाद सफाई कर्मियों ने कूड़ा गाड़ी को नगर पंचायत कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया। कार्यालय के गेट बंद कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। सफाईकर्मियों ने बताया की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में डीएम से भी उचित कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घुघली ईओ पर सफाई कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाया है। सफाईकर्मियों ने बताया की जब किसी बात को लेकर ईओ से कहा जाता है तो वह डांटकर भगा देते हैं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रताड़ित करते हैं। सफाईकर्मियों ने आगे बताया की महीनों से 9 सूत्रीय मांगो को लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार सफाईकर्मियों की मांग को सुनने को तैयार नहीं है जिसके बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।

इस मामले में घुघली नगर के ईओ बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बड़े बाबू रिटायर हो गए हैं। नए बाबू की तैनाती के बाद सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी सफाईकर्मियों से अच्छे से बात की जाती है उन सबके द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...