1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anil Mehta Funeral: आंख में आंसू लिए पिता के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचीं मलाइका

Anil Mehta Funeral: आंख में आंसू लिए पिता के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचीं मलाइका

मुंबई: मलाइका अरोड़ा अपने पिता अनिल मेहता की निधन को लेकर सुर्खियां में छाई हुई हैं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज में होगा. एक्ट्रेस के पिता को अंतिम विदाई देने के लिए सेबेल्स श्मशान घाट पहुंच रहे हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anil Mehta Funeral: मलाइका अरोड़ा अपने पिता अनिल मेहता की निधन को लेकर सुर्खियां में छाई हुई हैं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज में होगा. एक्ट्रेस के पिता को अंतिम विदाई देने के लिए सेबेल्स श्मशान घाट पहुंच रहे हैं.

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

वहीं, मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के साथ सांताक्रूज पहुंची है. एक्ट्रेस के पीछे-पीछे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड-एक्टर अर्जुन कपूर भी श्मशान पहुंचे हैं.

पैपराजी ने सांताक्रूज से मलाइका अरोड़ा का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मलाइका की कार को श्मशान घाट की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ कार से बाहर आती है. वह अपने बेटे को लेकर अंतिम संस्कार स्थल की ओर रूख करती हैं.


वीडियो में अर्जुन कपूर, जो एक्ट्रेस के इस मुश्किल दौर में हमेशा उनके साथ है, को भी देखा जा सकता है. उन्हें मलाइका के पीछे-पीछे श्मशान की ओर जाते हुए देखा गया.

मलाइका अरोड़ा के अंतिम संस्कार में कोरियोग्राफर टेरेंस, गीता मां, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, करीना कपूर, सैफ अली खान, गौहर खान समेत कई सितारों को स्पॉट किया.


बता दें कि अनिल मेहता बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में आयशा मनोर बिल्डिंग में अपने आवास की छत से गिर गए. मौके पर ही उनका निधन हो गया. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन की. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है.

पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...