एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 11 सितंबर, बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अनिल ने आयेशा मैनर बिल्डिंग (Ayesha Manor Building) की अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनिल बीमार थे और परेशान भी थे.
Anil Mehta Commits Suicide: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 11 सितंबर, बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अनिल ने आयेशा मैनर बिल्डिंग (Ayesha Manor Building) की अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनिल बीमार थे और परेशान भी थे.
अनिल (Anil Mehta) ने अपनी मौत की सुबह बेटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा से बात की थी. उन्होंने जिंदगी से तंग आ जाने के बारे में दोनों से कहा था. अब उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है. अनिल मेहता (Anil Mehta) के सुसाइड की बात सामने आने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पहुंची थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: पति की मौत के बाद मलाइका की मां का रो- रो कर बुरा हाल, अंतिम संस्कार में पहुंचे कई स्टार्स
उनके पीछे फॉरेंसिक टीम भी वहां आई थी. अनिल की डेड बॉडी (Anil’s Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. अब पोस्टमार्टम से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. इसमें उनकी मौत के मुख्य कारण का खुलासा हो गया है. रात के करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमार्टम किया गया था. ये घंटों तक चला. उनके शरीर के विसरा को बचाकर रखा गया है और फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. इससे आगे जांच में मदद मिलेगी.
पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद अनिल मेहता (Anil Mehta) की मौत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अनिल की मौत शरीर में बहुत सारी चोटें लगने से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मलाइका अरोड़ा के परिवार को अनिल मेहता का पार्थिव शरीर लौटा दिया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार होना है.
मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार ने अनिल मेहता की मौत पर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने इसमें कहा था, ‘हमें इस बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे प्यार पिता अनिल कुलदीप मेहता अब नहीं रहे. वो एक नम्र इंसान, अच्छे नाना, प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे. हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम मीडिया और हमारे शुभचिंतकों से इस मुश्किल वक्त में प्राइवसी की दरखवास्त करते हैं.