1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में अनुप्रिया पटेल बढ़ाएंगी बीजेपी की टेंशन, अपना दल एस पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी

यूपी में अनुप्रिया पटेल बढ़ाएंगी बीजेपी की टेंशन, अपना दल एस पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी

Anupriya Patel will increase BJP's tension in UP, Apna Dal S will fight the Panchayat elections alone

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections)  की सरगर्मी तेज होने लगी है। सभी राजनैतिक दल भी यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections) में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं एनडीए (NDA) की सहयोगी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (National President of Apna Dal S and Union Minister of State Anupriya Patel) के ऐलान ने यूपी में बीजेपी (BJP) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

पढ़ें :- क्या देश की उच्च शिक्षा पर बीजेपी के​ दिग्गज नेताओं को नहीं है भरोसा? इनके बच्चे विदेशों से हासिल किए हैं डिग्री

प्रयागराज पहुंची अनुप्रिया पटेल ( Anupriya Patel) ने कहा कि अपना दल एस (Apna Dal S) अकेले यूपी के पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारियों में जुटा है। अनुप्रिया पटेल ने साफ कहा है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी, पंचायत के चुनाव में गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister of State Anupriya Patel) ने कहा कि अपना दल एस के कार्यकर्ता सभी वार्ड और जिला पंचायत सदस्य के पद पर मैदान में उतरने की तैयारियों में हैं, इसके लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत करने में जुटी हुई है। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister of State Anupriya Patel) के बयान के बाद यूपी में बीजेपी गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

खींचतान का अंदेशा

पढ़ें :- बेटे जन्मदिन पर मोदी और शाह का दिया तोहफा ताउम्र रहेगा याद, दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता : भूपेश बघेल

पंचायत चुनाव में अलग लड़ने के चलते अपना दल एस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच आपसी खींचतान देखने को मिलेगा, इसका असर 2027 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। हालांकि पंचायत चुनाव में अभी समय है, लेकिन अपना दल एस के अकेले लड़ने के फैसले ने बीजेपी के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी कर दीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...