1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बकाया वेतन लिए सरकार से लगाई गुहार, यूपीडेस्को ने संस्था को नहीं किया भुगतान

बकाया वेतन लिए सरकार से लगाई गुहार, यूपीडेस्को ने संस्था को नहीं किया भुगतान

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित रिश्ता कॉल सेन्टर के सापेक्ष यूपीडेस्को को भुगतान निर्गत नहीं किया गया है। जिसके क्रम में यूपीडेस्को (UPDESCO) ने संस्था को भी भुगतान निर्गत नहीं किया जा सका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित रिश्ता कॉल सेन्टर के सापेक्ष यूपीडेस्को को भुगतान निर्गत नहीं किया गया है। जिसके क्रम में यूपीडेस्को (UPDESCO) ने संस्था को भी भुगतान निर्गत नहीं किया जा सका है।

पढ़ें :- VIDEO-'अगर बाबर के पिता भी अपनी कब्र से उठ जाएं, तो भी नहीं बन पाएगी दोबारा बाबरी मस्जिद...' हुमायूं कबीर पर फायर हुए मुख्तार अब्बास नकवी

उपमुख्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया है कि हम सभी कर्मचारियों को संस्था द्वारा विगत 03 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। वेतन भुगतान के सम्बन्ध में संस्था के अधिकारी सुधीर पाण्डेय से अनुरोध किये जाये पर केवल आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन अभी तक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण हम सभी कर्मचारियों को दैनिक आधार पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अत: आपसे विन्रम अनुरोध है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये हम सभी कर्मचारियों को विगत 03 माह का बकाया वेतन दिलवाने का कष्ट करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...