HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple Let Loose Event: आज एपल के खास इवेंट में लॉन्च होंगे ये डिवाइस; जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन

Apple Let Loose Event: आज एपल के खास इवेंट में लॉन्च होंगे ये डिवाइस; जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन

Apple Let Loose Event: दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गजों में शुमार एपल का आज यानी 7 मई 2024 को एक खास लाइव होने वाला है। इस खास इवेंट में कंपनी लेटेस्ट आईपैड iPad Pro और iPad Air के साथ एपल पेंसिल, मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज को भी पेश कर सकती है। आइये जानते हैं कि भारत में इस इवेंट को कब और कहां देखा जा सकेगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple Let Loose Event: दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गजों में शुमार एपल का आज यानी 7 मई 2024 को एक खास लाइव होने वाला है। इस खास इवेंट में कंपनी लेटेस्ट आईपैड-  iPad Pro और iPad Air के साथ एपल पेंसिल, मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज को भी पेश कर सकती है। आइये जानते हैं कि भारत में इस इवेंट को कब और कहां देखा जा सकेगा।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

जानकारी के मुताबिक, एपल के Apple Let Loose Event को वर्चुअली यानी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार, एपल का यह खास इवेंट शाम साढ़े सात बजे (7:30 PM IST) लाइव होगा। जिसको एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Apple TV app और एपल के यूट्यूब चैनल पर भी की जाएगी।

एपल के इस खास इवेंट में नए प्रो लाइनअप आईपैड पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। माना जा रहा है कि कंपनी 11-inch और 12.9-inch iPad Pro को OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। नए आईपैड प्रो लाइनअप को next-generation M4 chip के साथ पेश किया जा सकता है। जो कि M1 और M2 chip के बाद एक बड़ा अपग्रेड होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...