HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple जल्द लॉन्च करेगा नया डिवाइस; 8.3 इंच डिस्प्ले, A18 चिप जैसी खूबियों से होगा लैस

Apple जल्द लॉन्च करेगा नया डिवाइस; 8.3 इंच डिस्प्ले, A18 चिप जैसी खूबियों से होगा लैस

iPad Mini 7 launch date and price: पॉपुलर आईफोन निर्माता एपल नवंबर में एक इवेंट आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है। इस इवेंट में नए आईपैड समेत कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एक नवंबर को M4 चिपसेट, 7 जेनरेशन के iPad मिनी, 24 इंच iMac, Mac mini और MacBook Pro पेश करने जा रही है। वहीं, कंपनी के नए आईपैड के कुछ स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

iPad Mini 7 launch date and price: पॉपुलर आईफोन निर्माता एपल नवंबर में एक इवेंट आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है। इस इवेंट में नए आईपैड समेत कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एक नवंबर को M4 चिपसेट, 7 जेनरेशन के iPad मिनी, 24 इंच iMac, Mac mini और MacBook Pro पेश करने जा रही है। वहीं, कंपनी के नए आईपैड के कुछ स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…

iPad Mini 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6वीं जेनरेशन के आईपैड में मिलने वाली कॉम्पैक्ट 8.3 इंच की डिस्प्ले और ओवरऑल डिजाइन को बरकरार रखेगी। अपकमिंग बजट-फ्रेंडली iPad में A17 Pro चिप या A18 चिप दिये जाने की उम्मीद है। डिवाइस में वाई-फाई 6E सपोर्ट शामिल होगा, जो कम्पैटिबल राउटर पर 6GHz बैंड से कनेक्शन की अनुमति देगा।

नए iPad मिनी में ब्लूटूथ 5.3 की उम्मीद है, जो कॉम्पैक्ट टैबलेट में लेटेस्ट वायरलेस कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड लाएगा। इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा iPad Air की तरह लैंडस्केप एज पर होगा। कैमरे को HDR 4 सपोर्ट और वाइडर अपर्चर जैसे अपग्रेड भी दिया जा सकता है। यह Apple Pencil Pro को सपोर्ट करने वाला डिवाइस होगा, जिसमें स्क्वीज जेस्चर, हैप्टिक फीडबैक और फाइंड माई इंटीग्रेशन जैसे फीचर हैं।

भारत में नए iPad Mini 7 के Wi-Fi मॉडल की संभावित कीमत 50,000 रुपये है। मौजूदा iPad Mini स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, पिंक और पर्पल रंग में आता है। इसमें पिंक कलर की जगह ब्लू कलर जोड़ा जा सकता है।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी, बोलीं- वो मेरे दोस्त और मार्गदर्शक थे, उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति…
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...