दोस्तों अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना career बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Big खुशखबरी है। बतादें कि SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर भर्ती का आवेदन जारी कर दिया है। योग्य आवेदक आज से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना career बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बिग खुशखबरी है। बतादें कि SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर भर्ती का आवेदन जारी कर दिया है। योग्य आवेदक आज से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। एसबीआई में जारी पीओ भर्ती 2025 के तहत कुल 541 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 203 पद सामान्य वर्ग के लिए, 135 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 50 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 37 पद अनुसूचित जाति और 75 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदको के लिए आरक्षित किया गया है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिये Ability
एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले आवेदको के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduation की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं इस परीक्षा के लिये वे छात्र जो अपने अंतिम वर्ष में हैं और जिनका परिणाम 31 दिसंबर 2025 तक घोषित हो जाएगा, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, भर्ती होते वक्त आवेदक अपनी डिग्री का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें।
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिये Age
इस पद के लिये आवेदक की age 1 अप्रैल 2025 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं इस पद के लिये आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट का फायदा मिलेगा, एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है, ये सारे नियम सरकारी नियमों के हिसाब से लागू होंगे।
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिये आवेदन Charge
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदको को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों आवेदन नि:शुल्क रहेगा
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिये Salary
वेतन बात करें तो, चयनित आवेदकों को प्रारंभ में 48,480 रुपये का बेसिक पे दिया जाएगा, जिसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट शामिल होंगे। एसबीआई पीओ का वेतनमान ₹48,480 – ₹85,920 तक होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को DA, HRA,TA, Medical Allowance सहित अन्य कई सरकारी भत्ते दिये जाएंगे।अब आप इसकी तैयारी करें और अपने सपनों को जियें।