1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair growth oil: घुटनों तक लंबे बालोंं के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं घर का बना ये तेल, दूर होंंगी तमाम समस्याएं

Hair growth oil: घुटनों तक लंबे बालोंं के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं घर का बना ये तेल, दूर होंंगी तमाम समस्याएं

घने,लंबे काले और खूबसूरत बाल सभी को अच्छे लगते हैं। अक्सर महिलाओं को लगता है खूबसूरत और घुटनों तक बालों को पाना इतना आसान नहीं होता। पर क्या आप जानते हैं अगर आप अपने बालों को बस जरा सी देखभाल कर लें तो आप भी घुटनों के लंबे बाल पा सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hair growth enhancing oil:  घने,लंबे काले और खूबसूरत बाल सभी को अच्छे लगते हैं। अक्सर महिलाओं को लगता है खूबसूरत और घुटनों तक बालों को पाना इतना आसान नहीं होता। पर क्या आप जानते हैं अगर आप अपने बालों को बस जरा सी देखभाल कर लें तो आप भी घुटनों के लंबे बाल पा सकती हैं।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

इसके लिए बस हफ्ते में दो से तीन बार घर में बनाएं इन तेलों से मालिश करें। ऐसा करने से न सिर्फ आपके बाल घुटनों से लंबे होंगे बल्कि घने काले और मुलायम भी होंगे। साथ ही बालों का झड़ना भी कम होगा। रुखे बेजान बालों में जान डालने में हेल्प करता है।

नारियल तेल में करी पत्ता का तेल मिक्स करके लगाने से बालों में नमी आती है। इस तेल को बनाने के लिए बीस से तीस करी पत्ते ले लें और उन्हें 10 मिलीलीटर नारियल तेल में डाल कर पका लें। जब इस तेल में पड़ा करी पत्ता पूरी तरह से पक जाए और काला हो जाए तो इसे छान लें। इस तेल को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। एक से दो घंटे के बाद बालों को धो लें।

गुड़हल का फूल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं बालों को नेचुरली काला करने में भी हेल्प करता है। इसका तेल बनाने के लिए गुड़हल के फूल और गुड़हल के कुछ पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पका लें। जब गुड़हल का फूल तेल में अच्छी तरह से पक जाए तो इसे बालों में लगा लें।

इस तेल को लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। बालों की झड़ने की समस्या के लिए प्याज बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए प्याज को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर नारियल तेल में पका लें। जब यह प्याज अच्छे से तेल में पक जाए तो छान कर बालों में लगा लें। फिर एक से दो घंटे में सिर धो लें।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...