HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. स्पोर्टी लुक के साथ Aprilia SR 125 और SR 160 स्कूटर्स लॉन्च, जानें कीमत

स्पोर्टी लुक के साथ Aprilia SR 125 और SR 160 स्कूटर्स लॉन्च, जानें कीमत

अप्रिलिया इंडिया ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए SR 125 और SR 160 स्कूटर के नए मॉडल लॉन्च किए हैं। अपडेटेड स्कूटर्स में LED हेडलाइट और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर समेत कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही टेल लाइट को भी बदला गया है। नए मॉडल्स का शार्पर डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर दिया गया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अप्रिलिया इंडिया ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए SR 125 और SR 160 स्कूटर के नए मॉडल लॉन्च किए हैं। अपडेटेड स्कूटर्स में LED हेडलाइट और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर समेत कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही टेल लाइट को भी बदला गया है। नए मॉडल्स का शार्पर डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर दिया गया है। नया Aprilia SR 125 सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि SR 160 स्कूटर तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, कार्बन और रेस में आता है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

नए अप्रिलिया SR 125 को 1.07 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि अप्रिलिया SR 160 की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) से शुरू होती है। इन स्कूटर्स की बुकिंग भी पूरे देश में शुरू हो गई है। इन गियरलेस स्कूटरों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके या अपने नजदीकी अप्रिलिया डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। बदलावों की बात करें तो नई अप्रिलिया एसआर 160 और एसआर 125 में कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ कई नए फीचर भी दिए गए हैं।

इनमें LED DRL के साथ एक नया ऑल-एलईडी हेडलैंप और X-शेप वाले टेललैंप्स मिलते हैं। कंपनी ने स्कूटर्स के एप्रन और ग्रैबरेल को नया डिजाइन दिया है। इसके अलावा पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्प्लिट सीट सेटअप, नक्कल गार्ड, एक बूट लाइट और CEAT से नए 14-इंच टायर दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो इनमें किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलता। नए SR 160 में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.86 hp की पावर और 11.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह SR 125 में 125cc का इंजन मिलता है, जो 9.78 hp और 9.70 Nm जेनरेट करता है। पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। SR 160 में सिंगल-चैनल ABS और SR 125 में कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...