1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Arrowroot face pack:आरारोट स्किन के लिए हो सकता है बेहद फायदेमंद, इस तरह बनाएं इसका फेसपैक

Arrowroot face pack:आरारोट स्किन के लिए हो सकता है बेहद फायदेमंद, इस तरह बनाएं इसका फेसपैक

आरारोट का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में किया जाता है। खासकर चाइनीज डिश में। आरारोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और कई पोषक तत्व पाये जाते है। आरारोट सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आरारोट पाउडर का इस्केमाल स्किन टोन में सुधार लाने में मदद कर सकता है। साथ ही टैनिंग को कम करता है। नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आरारोट का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में किया जाता है। खासकर चाइनीज डिश में। आरारोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और कई पोषक तत्व पाये जाते है। आरारोट सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आरारोट पाउडर का इस्केमाल स्किन टोन में सुधार लाने में मदद कर सकता है। साथ ही टैनिंग को कम करता है। नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

साथ ही आरारोट का इस्तेमाल करने से स्किन से एक्स्ट्रा तेल को सोखता है औऱ स्किन टेक्सचर में सुधार करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोईंग होती है। साथ ही स्किन पर जमा गंदगी साफ होती है और पोर्स भी साफ होते है।

आरारोट पाउडर का इस्तेमाल करने से स्किन के एक्सेस ऑयल और मॉइचर को रिमूव करता है और स्किन मॉइस्चर को बैलेंस रखता है। आरारोट नेचुरल मॉइस्चराइजर के रुप में काम करता है।

यह त्वचा के पोर्स को बिना बंद किए, इसे आवश्यक न्यूट्रिएंट्स प्रदान करता है। यदि किसी की स्किन बेहद ऑयली है, और वे जेंटल मॉइश्चराइजर की तलाश में हैं, तो अरारोट पाउडर जरूर अप्लाई करें। इस आटे में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो स्किन इरिटेशन से राहत प्रदान कर सकती हैं।

यह स्किन रैशेज, एक्ने, पिंपल और स्किन इरिटेशन के अन्य कारकों को नियंत्रित करता है, जिससे की त्वचा को राहत मिलती है। यह एक्ने और अन्य स्किन कंडीशन के हीलिंग प्रोसेस को बढ़ावा देता है।नियमित रूप से अरारोट पाउडर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा टाइट रहती है।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

आरारोट का फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में अरारोट पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल को एक साथ अच्छी तरह मिलाएं, और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी स्किन एवं गर्दन पर लगा लें। हल्के हाथों से मसाज करें। फिर 15 से 20 मिनट तक इसे स्किन पर लगा रहने दें। आखिर में हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...