HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही ऐपल को यूजर्स को दिया बड़ा झटका, वेबसाइट से iPhone 15 Pro सहित ये फोन हुए गायब

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही ऐपल को यूजर्स को दिया बड़ा झटका, वेबसाइट से iPhone 15 Pro सहित ये फोन हुए गायब

ऐपल (Apple) ने अपनी iPhone 16 सीरीज के फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ऑफर कर रही है। नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही ऐपल ने अपने कुछ पुराने आईफोन्स को वेबसाइट से हटा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऐपल (Apple) ने अपनी iPhone 16 सीरीज के फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ऑफर कर रही है। नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही ऐपल ने अपने कुछ पुराने आईफोन्स को वेबसाइट से हटा दिया है। जिन आईफोन्स को वेबसाइट से रिमूव किया गया है, उनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 13 शामिल हैं। अगर आप इन फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदने की सोच रहे थे, तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

पढ़ें :- iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए है यह बेहतरीन मौका, सस्ते में मिल रहा है

अच्छी खबर यह है कि आप अभी भी इन फोन को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स, रिटेल स्टोर्स और ऑथराइज्ड ऐपल रिटेलर्स (Authorized Apple Retailers) से खरीद सकते हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद आप यहां से भी इन ऐपल डिवाइसेज को नहीं खरीद सकेंगे। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर भी ऑफर करती है। हर जगह से स्टॉक खत्म होने के बाद ऐपल इंटेलिजेंस फीचर के लिए आपके पास केवल आईफोन 16 सीरीज का ही ऑप्शन बचेगा।

आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स के फीचर और स्पेसिफिकेशनआईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच और प्रो मैक्स में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन A17 Pro प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में कस्टमाइजेबल ऐक्शन बटन भी दिया गया है।

आईफोन 13 की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए आईफोन 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...