Assam Mine Accident: असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में फंसे मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 8 मजदूर पिछले 48 घंटो से फंसे हुए हैं। जिनको निकालने के लिए खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Assam Mine Accident: असम के दीमा हसाओ जिले (Dima Hasao district) के उमरंगसो (Umrangso) में 300 फीट गहरी कोयला खदान (Coal Mine) में फंसे मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 8 मजदूर पिछले 48 घंटो से फंसे हुए हैं। जिनको निकालने के लिए खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार (6 जनवरी) को दीमा हसाओ जिले (Dima Hasao district) के उमरंगसो (Umrangso) क्षेत्र के 3 किलो स्थित कोयला खदान (Coal Mine) में अचानक पानी भर गया था। जिसकी वजह से कुछ मजदूर खदान में ही फंस गए थे। जिसके बाद मजदूरों के रेस्क्यू के लिए सेना को लगाया गया है। मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था और बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है।
खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों और अन्य एजेंसियां संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन (Joint Rescue Operation) में जुटी हैं। जिले के एसपी मयंक झा ने बताया कि खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक पानी आया जिसके कारण मजदूर खदान से बाहर नहीं निकल पाए।
खदान में काम करने वाले एक खनिक ने कहा कि खदान में अचानक लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पानी भर रहा है। 30-35 लोग बाहर आ गए, लेकिन 15-16 लोग अंदर ही फंस गए। खनिक का भाई भी फंसा हुआ है।