HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Audi India Sales : ऑडी इंडिया ने बीते वर्ष सेल की इतनी कारें , शानदार रहा पिछले साल का सफर

Audi India Sales : ऑडी इंडिया ने बीते वर्ष सेल की इतनी कारें , शानदार रहा पिछले साल का सफर

वाहन बाजार में प्रतिष्ठित कंपनी ऑडी इंडिया के लिए गुजरे साल 2023 कस सफर यादगार और शानदार रहा है। कंपनी ने बीते साल में  7,931 लग्जरी कारें बेची हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Audi India Sales : वाहन बाजार में प्रतिष्ठित कंपनी ऑडी इंडिया के लिए गुजरे साल 2023 कस सफर यादगार और शानदार रहा है। कंपनी ने बीते साल में  7,931 लग्जरी कारें बेची हैं। वहीं साल 2022 में ऑडी ने भारत में 4,187 लग्जरी कारों की सेल की थी। साथ ही कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑडी Q3 रेंज सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। यह 2015 के बाद से भारत में ऑडी की सबसे अधिक बिक्री है और नए उत्पाद लॉन्च के एक शक्तिशाली कॉकटेल द्वारा इसे बढ़ावा मिला है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

प्रसिद्ध जर्मन लक्जरी कार निर्माता, ऑडी इंडिया ने बताया कि पिछले साल ऑडी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री में 174 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सफलता का श्रेय पिछले साल लॉन्च किए गए तीन नए उत्पादों: क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन के साथ-साथ ए4, ए6 और क्यू5 मॉडल की निरंतर मांग को दिया जा सकता है। ऑडी ने बताया कि उनके यूज्ड कार व्यवसाय में भी पिछले साल 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...