HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : Kawasaki Ninja 650 स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Auto News : Kawasaki Ninja 650 स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

बाइक की दुनिया में धूम मचाने के लिए कावासाकी इंडिया मोटर्स ने 2023 निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) लॉन्च की है। नये अवतार की Kawasaki Ninja 650 की कीमत में इजाफा हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News : बाइक की दुनिया में धूम मचाने के लिए कावासाकी इंडिया मोटर्स ने 2023 निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) लॉन्च की है। नये अवतार की Kawasaki Ninja 650 की कीमत में इजाफा हुआ है। अब यह 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में मिलेगी है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

नई निंजा 650 मे स्टैंडर्ड रूप से कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केआरटीसी) के साथ ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आता है। कीमत की बात करें तो नई बाइक 2022 मॉडल की तुलना 17,000 रुपये महंगी है। 2023 कावासाकी निंजा 650 में KRTC सिस्टम के साथ दो मोड जोड़े गए हैं। मोड 1 कॉर्नरिंग प्रयास में सहायता करता है, जबकि मोड 2 बेहतर पकड़ के लिए इंजन आउटपुट को कम करते हुए व्हील स्पिन का पता लगाएगा।

ट्रैक्शन कंट्रोल को छोड़कर 2023 निंजा 650 में एक क्लीनर 649 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन भी मिलता है, जो कम उत्सर्जन के लिए फिर से ट्यून किया गया है. यह इंजन मोटर 8,000

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...