कियारा आडवाणी बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं. एक्ट्रेस अपने शानदार लुक से पूरी महफिल लूटती हुई नजर आई थीं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स 2024 बीती शाम मुंबई में ताज लैंड्स एंड में होस्ट किया गया था.
Awards Show: कियारा आडवाणी बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं. एक्ट्रेस अपने शानदार लुक से पूरी महफिल लूटती हुई नजर आई थीं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स 2024 बीती शाम मुंबई में ताज लैंड्स एंड में होस्ट किया गया था.
इस ग्लैमरस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों का भी जमघट लगा था. सभी सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में फंक्शन की रौनक बढ़ाते हुए नजर आए थे. हालांकि हर किसी की निगाहें बस कियारा आडवाणी पर टिकी हुई थीं.
कियारा आडवाणी बीते दिन पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकन्स अवॉर्ड्स नाइट में शानदार अंदाज में स्पॉट हुईं. इवेंट के लिए कियारा ने स्काई ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी और इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं. कियारा ने सटल मेकअप के साथ न्यूड शेड लिप्सिटक लगाई थी और बालों को टाइट बन बनाया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
कियारा इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थईं. कियारा ने ग्रे कलर की पॉइंटेड हिल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. ओवरऑल एक्ट्रेस इतनी शानदार लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान कियारा ने पैप्स के लिए जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस की तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.फैंस कियारा की इन तस्वीरों को देख उनके हुस्न के दीवाने हो रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
वहीं कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ अपकमिंग फिल्म गेमचेंजर में नजर आएंगीं. म चेंजर’ एक पॉलीटिकल ड्रामा होगी जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म में राम चरण एक राजनीतिक रणनीतिकार का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी, नवीन चंद्र, और नासर भी दिखाई देंगे.