HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, SSP ने किया निरीक्षण

Ayodhya News : राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, SSP ने किया निरीक्षण

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir) को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है। राम मंदिर (Ram Mandir)  में निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर (Ram Mandir)  समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport) की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir) को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है। राम मंदिर (Ram Mandir)  में निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर (Ram Mandir)  समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport) की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

पढ़ें :- UP News : अयोध्या जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को किया गया अलर्ट

एसएसपी राजकरण नय्यर (SSP Rajkaran Nayyar) ने शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport)  पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां प्राप्त हुई हैं। पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं, उसको लेकर ग्राउंड पर लगे हुए लोगों को तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है। वहीं, रामजन्मभूमि परिसर (Ramjanmabhoomi Complex) में तैनात अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...