Ayodhya Ram Navami: आज 6 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा भी की जाती है। साथ ही राम भक्तों के लिए भी यह एक विशेष दिन है, क्योंकि रामनवमी को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वहीं, रामनगरी अयोध्या में सुबह से रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
Ayodhya Ram Navami: आज 6 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा भी की जाती है। साथ ही राम भक्तों के लिए भी यह एक विशेष दिन है, क्योंकि रामनवमी को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वहीं, रामनगरी अयोध्या में सुबह से रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
दरअसल, रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में भगवान रामलला का सूर्यतिलक होना है। जिसके लिए भक्तों की भारी भीड़ राम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंची हुई है। रामलला के दरबार में जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां सबसे पहले रामलला का अभिषेक होगा। इसके बाद पर्दा पड़ जाएगा और भोग प्रसाद लगाया जाएगा। 10 मिनट के ठहराव के बाद फिर रामलला का श्रृंगार किया जाएगा। भोग प्रसाद लगेगा और फिर ठीक दोपहर 12:00 बजे रामलला का जन्म होगा। इस दौरान सूर्य की किरणों से रामलला के ललाट पर तिलक किया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर से श्री राम नवमी महोत्सव का सीधा प्रसारण Live webcast of Shri Ram Navami celebrations from Shri Ram Janmabhoomi Mandir
https://t.co/2YbBvECgn1— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
इस बीच अयोध्या में सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु सरयू के विभिन्न घाटों पर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या एसएसपी राजकरण नैयर कहते हैं, “रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। हमने इलाकों को अलग-अलग जोन में बांटा है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।” रामनवमी को लेकर यूपी के 42 जिलों में अलर्ट है।