HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘बाबूजी’ ने कहा था कि सरकार जाए तो जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे…कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले सीएम

‘बाबूजी’ ने कहा था कि सरकार जाए तो जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे…कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित द्वितीय 'हिन्दू गौरव दिवस' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, 'बाबूजी' की यात्रा, शून्य से शिखर तक की यात्रा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित द्वितीय ‘हिन्दू गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘बाबूजी’ की यात्रा, शून्य से शिखर तक की यात्रा है। अपने संघर्ष और त्याग से वे अपार जन-विश्वास के प्रतीक बने थे। उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांज​लि!

पढ़ें :- कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, अपार जनविश्वास के प्रतीक बने श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह जी…उन्होंने उस समय की ताकतों का मुकाबला किया। विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया, श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के मार्ग से तनिक भी नहीं हटे, लगातार उसके लिए कार्य करते रहे…अंतत: उसका परिणाम हमारे सामने है। बाबूजी स्व. कल्याण सिंह जी ने कहा था…सरकार जाए तो जाने दिया जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे।

पढ़ें :- मरीज चलता रहा मोबाइल और हो गई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान

इसके साथ ही कहा, हिन्दू कोई जाति नहीं है, मत और मजहब नहीं है। यह किसी संकीर्ण दायरे का माध्यम नहीं है…हिन्दू…भारत की सुरक्षा की गारंटी है। यह भारत की एकता व एकाग्रता की गारंटी है।

पढ़ें :- UP News: अपर्णा यादव ने राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला, अटकलों को लगा विराम

देश में जिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को वर्ष 1991 में बाबूजी स्व. कल्याण सिंह जी ने लागू किया था, वह आज भी प्रदेश के अंदर लागू है। डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपराध/अपराधियों व भ्रष्टाचार/भ्रष्टाचारियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कार्य करेगी, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...