तकनीकी विशेषज्ञ बालेन्दु शर्मा दाधीच (Technical Expert Balendu Sharma Dadhich) को इंटरनेट डोमेन (Internet Domain) नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आइकैन (ICANN) का युनिवर्सल एक्सेस एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली। तकनीकी विशेषज्ञ बालेन्दु शर्मा दाधीच (Technical Expert Balendu Sharma Dadhich) को इंटरनेट डोमेन (Internet Domain) नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आइकैन (ICANN) का युनिवर्सल एक्सेस एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उनसे पूर्व भारत में पेटीएम के संस्थापक (Founder of Paytm in India) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) भी यूएएसजी एंबेसडर (UASG Ambassador) नियुक्त किए गए थे।
बता दें कि दाधीच माइक्रोसॉफ़्ट में निदेशक (Dadhich Director at Microsoft) – भारतीय भाषाएं (Indian Languages) और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं। वे इंटरनेट सहित डिजिटल माध्यमों पर स्थानीय भाषाओं का प्रयोग निरंतर सुगम बनाने संबंधी वैश्विक प्रयासों में योगदान देंगे। राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Award) से सम्मानित दाधीच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Union Ministry of Information Technology) की बहुभाषीय इंटरनेट गवर्निंग काउंसिल के भी सदस्य हैं।