1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Hindu Teacher :  बांग्लादेश में छीनी जा रहीं हिंदुओं की नौकरी , 49 टीचर से जबरन लिए इस्तीफे

Bangladesh Hindu Teacher :  बांग्लादेश में छीनी जा रहीं हिंदुओं की नौकरी , 49 टीचर से जबरन लिए इस्तीफे

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए आंदोलन से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Bangladesh Hindu Teacher : बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए आंदोलन से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देशभर में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में जिहादी छात्रों ने कम से कम 49 शिक्षकों से जबरन इस्तीफा लिखवाए हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

बांग्लादेश में करीब दो हफ्ते पहले अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बावजूद वहां की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अब हिंदुओं को सरकारी नौकरियों से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यक समुदायों के कम से कम 49 टीचर्स को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। इस्लामवादियों ने बेकरगंज सरकारी कॉलेज बरिशाल की प्रिंसिपल प्रो. शुक्ला रानी हलदर को हिंदू होने के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। ढाका यूनिवर्सिटी के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. चंद्रनाथ पोद्दार को भी इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर संजय कुमार मुखर्जी के साथ भी ऐसा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...