HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Protests :  एयर इंडिया ने ढाका के लिए विमान सेवा रोकी, तख्तापलट के बाद लिया फैसला

Bangladesh Protests :  एयर इंडिया ने ढाका के लिए विमान सेवा रोकी, तख्तापलट के बाद लिया फैसला

बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। देश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। हालात इतने बिगड़ गए कि पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Protests : बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। देश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। हालात इतने बिगड़ गए कि पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में हिंसक होते प्रदर्शन और तख्तापलट के बाद वहां पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। लोग घरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं।

पढ़ें :- North Korea Kim Jong Balloons : तानाशाह किम जोंग का गुब्बारा अभियान फिर शुरू , अंदर भरा है कूड़ा-कचरा

बांग्लादेश में बिगड़े सुरक्षा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने ढाका के लिए चलने वाली अपनी सभी उड़ानें रोक दी हैं। अपने बयान में एयर इंडिया ने कहा कि वह लगातार बांग्लादेश के हालात पर नजर रखे हुए है। यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है। लिहाजा भारत से ढाका आने- जाने वाली एयर इंडिया की तमाम फ्लाइट फिलहाल बंद की जा रही है। इससे प्रभावित होने वाले लोग कंपनी से अपना रिफंड ले सकते हैं।

शेबांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। आप लोग शांति बनाए रखें और देश के लोग हमारा सहयोग करे। सेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बांग्लादेश में हिंसक होते प्रदर्शन और तख्तापलट के बाद वहां पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। लोग घरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए वहां पर सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है।

 

पढ़ें :- Sheikha Mahra Al Maktoum 'Divorce' Perfume: बाजार में आ गया 'डिवोर्स' परफ्यूम,  इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली दुबई की शहज़ादी ने किया लॉन्च
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...