Bangladesh Violence : Amidst violence in Bangladesh, India issues advisory; Indian Assistant High Commission attacked with stones.
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार सुबह नोटिस जारी कर बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों से यात्रा से बचने की अपील की है।
हादी की मौत की खबर के बाद गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सहायक उच्चायोग पर ईंट और पत्थर फेंके।रात करीब 11 बजे खुलशी इलाके में मिशन कार्यालय के बाहर एक समूह ने धरना दिया और हादी की हत्या के विरोध में नारे लगाए। साथ ही अवामी लीग और भारत विरोधी नारे भी लगाए। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह उसी समय परिसर के गेट नंबर 2 पर इकट्ठा हो गया।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके और फिर पास की गलियों में भाग गए। बीडी न्यूज के अनुसार, पुलिस ने रात करीब 2 बजे इलाके पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया।