Battery Full Charge : अक्सर लोगों को स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा समय तक न टिकने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें साथ चार्जर या पावर बैंक अपने साथ रखना मजबूरी बनी जाती है। ताकि किसी आपातकाल की स्थिति में फोन बंद न हो जाए। हालांकि, फोन में मौजूद कुछ सेटिंग्स को ऑन करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। यानी आपको बार-बार फोन को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Extend Battery Life : अक्सर लोगों को स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा समय तक न टिकने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें साथ चार्जर या पावर बैंक अपने साथ रखना मजबूरी बनी जाती है। ताकि किसी आपातकाल की स्थिति में फोन बंद न हो जाए। हालांकि, फोन में मौजूद कुछ सेटिंग्स को ऑन करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। यानी आपको बार-बार फोन को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दरअसल, स्मार्टफोन में कुछ वजहों से बैटरी की खपत ज्यादा होने लगती है और बैटरी जल्दी से लो हो जाती है। लेकिन फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने से बैटरी की खपत कम हो जाती है। जिससे फोन की बैटरी लंबी देर तक चल सकती है। ऐसे में हम आपको कई सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बदलाव करके आप अपने फोन की बैटरी की खपत को कम करने में सफल हो पाएंगे।
इन सेटिंग्स में करें बदलाव
स्क्रीन टाइम को रखें कम: फोन इस्तेमाल न करते समय भी देर तक स्क्रीन ऑन रहने से बैटरी की खपत होती रहेगी। ऐसे में फोन के स्क्रीन टाइम को 15 या 30 सेकेंड रखें। जिससे 15 सेकेंड के बाद इनएक्टिव स्क्रीन अपने आप बंद हो जाएगी।
स्क्रीन की ब्राइटनेस को घटाएं : इससे बैटरी बहुत जल्दी ड्रेन होती है, ऐसे में स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत हाई न रखें। स्क्रीन को ऑटौमैटिक ब्राइटनेस पर सेट रखना एक अच्छा विकल्प है। इससे लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस कम ज़्यादा होती रहेगी।
कीबोर्ड साउंड या वाइब्रेशन : फोन में बार-बार कीबोर्ड साउंड और वाइब्रेशन से बैटरी की खपत ज़्यादा होती है। ऐसे में इन दोनों सेटिंग्स में बदलाव कर बैटरी की खपत कम की जा सकती है।
डार्क थीम का करें इतेमाल : ज़्यादातर फोन में डार्क थीम का ऑप्शन मिलता है, जिसको ऑन करने से फोन बैटरी तय समय से ज़्यादा देर चलती है।