1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रोहित शर्मा पर BCCI और चयनकर्ताओं का भरोसा बढ़ा, टेस्ट कप्तानी को एक और जीवनदान!

रोहित शर्मा पर BCCI और चयनकर्ताओं का भरोसा बढ़ा, टेस्ट कप्तानी को एक और जीवनदान!

Rohit Sharma Test Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व पर हर किसी का भरोसा बढ़ा है। जोकि रेड बॉल क्रिकेट में कप्तान के रूप में रोहित के लिए एक और जीवनदान साबित होता दिख रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आगमी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथों में हो सकती है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohit Sharma Test Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व पर हर किसी का भरोसा बढ़ा है। जोकि रेड बॉल क्रिकेट में कप्तान के रूप में रोहित के लिए एक और जीवनदान साबित होता दिख रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आगमी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथों में हो सकती है।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने पर रोहित शर्मा के नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। इन दो बड़ी हार के बाद टेस्ट कप्तान के रूप रोहित का करियर खत्म नजर आ रहा था। माना जा रहा था कि जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित कप्तान नहीं होंगे। लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत ने उनकी कप्तानी को जीवन दान दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और चयनकर्ता रोहित शर्मा को एक और बड़े टूर पर बतौर कप्तान के रूप में भेजने का फैसला किया है। बोर्ड का कहना है कि रोहित ने साबित कर दिया है कि वह क्या कर सकते हैं। हर किसी का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए रोहित सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने भी अभी रेड बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की चर्चा थी। लेकिन, टूर्नामेंट जीतने के बाद यह सिर्फ अफवाह साबित हुई। रोहित ने खुद कहा था कि वह रिटायर नहीं होने जा रहे हैं। हालांकि, जब उनसे वनडे वर्ल्डकप 2027 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी योजना का खुलासा नहीं किया था।

पढ़ें :- BJP-RSS ने लोकतंत्र को बना दिया तमाशा, संसद में अमित शाह के जानें किस बयान पर आग बबूला हुए प्रियांक खरगे?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...