BCCI Secretary Election: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि बोर्ड के नए सचिव का चुनाव कब होगा। इसके साथ ही नए कोषाध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी स्थिति साफ हो गयी है। दरअसल, बीसीसीआई ने राज्य संघों को विशेष आम बैठक (एसजीएम) बैठक के बारे में सूचित किया है, जिसमें नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव मुख्य एजेंडों में शामिल रहने वाला है।
BCCI Secretary Election: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि बोर्ड के नए सचिव का चुनाव कब होगा। इसके साथ ही नए कोषाध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी स्थिति साफ हो गयी है। दरअसल, बीसीसीआई ने राज्य संघों को विशेष आम बैठक (SGM) बैठक के बारे में सूचित किया है, जिसमें नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव मुख्य एजेंडों में शामिल रहने वाला है।
क्रिकबज की नई रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर राज्य संघों को भेजे गए एक संक्षिप्त नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है- “बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (जिसे आगे “एसजीएम” कहा जाएगा) के लिए सूचना दी जाती है, जो 12 जनवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:- 1. बीसीसीआई के निम्नलिखित पदाधिकारियों का चुनाव और नियुक्ति: (क) सचिव; और (ख) कोषाध्यक्ष… आपसे बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया जाता है।” यह नोटिस संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया की ओर से भेजी गयी है।
गौरतलब है कि जय शाह ने 1 दिसंबर को बीसीसीआई (BCCI ) के सचिव पद (Jay Shah) से इस्तीफा दे दिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) अध्यक्ष की कुर्सी संभाली थी। इससे पहले जय शाह ने इस साल अगस्त में आईसीसी ( ICC) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। वह इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्ष हैं। वहीं, शाह के इस्तीफे के बाद से बीसीसीआई में सचिव पद खाली है।