HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: हाथ खूबसूरत दिखें इसलिए स्किन टोन के हिसाब से लगाएं नेलपेंट

Beauty Tips: हाथ खूबसूरत दिखें इसलिए स्किन टोन के हिसाब से लगाएं नेलपेंट

खूबसूरत दिखने के लिए सर से लेकर पैर यहां तक नाखुनों की भी बहुत केयर करनी पड़ती है। खूबसूरत हाथों के लिए खूबसूरत नेल्स का होना बेहद जरुरी है। इसके लिए सबसे जरुरी है स्किन टोन के अनुसार नेल कलर का चुनाव करना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत दिखने के लिए सर से लेकर पैर यहां तक नाखुनों की भी बहुत केयर करनी पड़ती है। खूबसूरत हाथों के लिए खूबसूरत नेल्स का होना बेहद जरुरी है। इसके लिए सबसे जरुरी है स्किन टोन के अनुसार नेल कलर का चुनाव करना।

पढ़ें :- Makeup Tips: मेकअप करते वक्त ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर हो जाती हैं कन्फ्यूज, तो समझे दोनो में अंतर

कई नेल कलर ऐसे होते हैं जो हमें अच्छे लगते हैं और अपनी तरफ आकर्षित करते है लेकिन वो नाखुनों पर अच्छे नहीं लगते है। लेकिन जरुरी नहीं है कि अगर सामने वाले के नाखुनों पर अच्छा लग रहा है या ट्रेंड में चल रहा है इसलिए नेल कलर का चुनाव करें।

जरुरी है नहीं जो नेल कलर ट्रेंड में हो और दूसरों पर फब रहे हो वो आप के नेल्स पर भी अच्छे गे। इसलिए नेल कलर खरीदते समय सोच समझ कर खरीदें। आज हम आपको स्किन टोन के हिसाब से नेल कलर या नेलपॉलिश चूज करना बताने जा रहे हैं।

अगर डस्की स्किन टोन की हैं तो आपकी स्किन टोन पर हर चीज सूट करने के साथ साथ अच्छी भी लगती है। आप अपने स्किन टोन के हिसाब से डार्क पिंकिश, ऑरेंज, डार्क ब्राउन ,गाजरी शेड्स लगाएं । ये शेड्स आप पर खूब फबेंगे।

अगर आपकी डार्क स्किन टोन है तो लाइट कलर के नेल पेंट न लगाएं। इससे आपके हाथ और काले नजर आएंगे। आप डार्क कलर के नेल पेंट लगाएं।जैसे ब्लू,ब्लैक,ब्राउन लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ सुंदर दिखेंगे।

पढ़ें :- Anushka's beauty secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का अपनी का स्किन का इस तरह रखती हैं ख्याल, है उनका स्किन केयर रुटीन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...