1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 2017 से पहले सरकारी नौकरियों में डाली जाती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली: सीएम योगी

2017 से पहले सरकारी नौकरियों में डाली जाती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली: सीएम योगी

वर्ष 2017 के पहले...अगर कोई सरकारी नौकरी आती थी, तो उस पर डकैती डाली जाती थी। उसमें बंदरबांट होता था। कहीं चाचा वसूली के लिए निकलते थे, कहीं बबुआ। कहीं कोई भतीजा निकल रहा तो कहीं पर भाई निकल रहा। उन रिश्तों को देखकर हर कोई असमंजस में रहता था कि महाभारत में तो ये रिश्ते देखे थे, लेकिन एक नौजवान की नौकरी पर ये रिश्ते कैसे लूट मचाए हुए थे, यह सबने देखा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को कई बड़ी सौगात दी। उन्होंने 223 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही जिले में होने वाले 322 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार दंगा-मुक्त, भय-मुक्त वातावरण देकर विरासत और विकास के साथ आपको जोड़कर के न केवल आपके वर्तमान को, बल्कि भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल, सुखद और उन्हें समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज उसके परिणाम भी हम सबको देखने को मिल रहे हैं।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की स्कीम लागू की है। इसके अंतर्गत, 70 हजार से अधिक युवाओं को अब तक ब्याज-मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण की व्यवस्था के साथ जोड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, वर्ष 2017 के पहले…अगर कोई सरकारी नौकरी आती थी, तो उस पर डकैती डाली जाती थी। उसमें बंदरबांट होता था। कहीं चाचा वसूली के लिए निकलते थे, कहीं बबुआ। कहीं कोई भतीजा निकल रहा तो कहीं पर भाई निकल रहा। उन रिश्तों को देखकर हर कोई असमंजस में रहता था कि महाभारत में तो ये रिश्ते देखे थे, लेकिन एक नौजवान की नौकरी पर ये रिश्ते कैसे लूट मचाए हुए थे, यह सबने देखा है। आज…पहचान के संकट से हमारे युवाओं को नहीं गुजरना पड़ रहा है। पिछले 8 वर्षों में 8.50 लाख नौजवानों को हम लोगों ने सरकारी नौकरी दी है।

साथ ही कहा, वर्ष 2017 के बाद जब यूपी पुलिस उन सब दंगाइयों-माफियाओं पर काल बनकर टूट पड़ी, तो आज आप देखते होंगे कि Uttar Pradesh से दंगाई और माफिया गायब हो गए हैं। अब ‘One District, One Mafia’ नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान आज ‘One District-One Medical College’, ‘One District-One Product’ से हो रही है। अपनी आध्यात्मिक विरासत से उत्तर प्रदेश ने देश को बहुत कुछ दिया है। प्रभु श्रीराम और प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश है। भगवान बुद्ध से जुड़े जितने भी महत्वपूर्ण स्थल हैं वह सभी उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार तुष्टिकरण नहीं, बल्कि विकास के माध्यम से जनता-जनार्दन की संतुष्टि का माध्यम बन रही है। विरासत को विकास के कार्यों के साथ जोड़ रही है।अपने नागरिकों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...