HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने भरी हुंकार, बोले- ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सूबे को सही रास्ते पर नहीं पहुंचा देता

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने भरी हुंकार, बोले- ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सूबे को सही रास्ते पर नहीं पहुंचा देता

राकांपा-एससीपी प्रमुख शरद पवार (NCP-SCP chief Sharad Pawar) का नाम है, जिन्होंने अपनी उम्र और राजनीति को लेकर अहम बयान दिया है। पवार ने कहा कि वे चाहे 84 वर्ष के हो जाएं या 90 साल के, वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाते।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) का एलान आज होने ही वाला है। इससे पहले महायुति को टक्कर देने के लिए महाविकास अघाड़ी ने कमर कस ली है। खासकर राज्य के अनुभवी नेताओं ने आगे आकर अपने दलों की कमान संभाल ली है। इनमें सबसे आगे राकांपा-एससीपी प्रमुख शरद पवार (NCP-SCP chief Sharad Pawar) का नाम है, जिन्होंने अपनी उम्र और राजनीति को लेकर अहम बयान दिया है। पवार ने कहा कि वे चाहे 84 वर्ष के हो जाएं या 90 साल के, वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाते।

पढ़ें :- Maharashtra elections: महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाडी की 5 गारंटी, बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपये समेत किए ये बड़े वादे

शरद पवार ने क्यों दिया ये बयान?
बता दें कि हाल ही में जब शरद पवार (Sharad Pawar) चुनाव से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ युवाओं ने उनके सामने एक बोर्ड का प्रदर्शन किया, जिसमें पवार की उम्र को लेकर तंज कसा गया था। इसमें लिखा था- 84 साल पुराना। वृद्धावस्था को लेकर इस कटाक्ष पर शरद पवार ने यह बात कही।

क्या है शरद पवार का पूरा बयान?
शरद पवार (Sharad Pawar) ने उस पोस्टर को लेकर ही अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें। हमें बहुत दूर तक जाना है। ये बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं। चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90 का। ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं पहुंचा देता।

आज होगा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का एलान

चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections)  के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections ) तारीखों का भी एलान होगा। ईसी आज ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान भी कर सकता है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

पढ़ें :- ये 'महाअघाड़ी' नहीं, 'महाअनाड़ी' गठबंधन है…विपक्षी दलों पर महाराष्ट्र में जमकर बरसे सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...